मझौलिया के दुबौलिया में बेखौफ चोरो ने घर को बनाया निशाना, चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस ले रही है डॉग स्क्वायड का सहारा।

0
943



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट..

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। शातिर चोर नई घटना को अंजाम देकर आमजन को जहां लाखों का नुकसान पहुचा रहे हैं।मामला थाना क्षेत्र के सेनुवरिया पंचायत के दुबौलिया गांव की है । जहाँ बेखौफ चोरों ने मकान को निशाना बनाकर छत के सहारे प्रवेश कर घर में रखे 2 लाख रुपये नगद , मोबाइल समेत लाखों रुपए के समान की चोरी कर ली। घटना बीती की है। चोरों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब परिवार के सभी लोग देर रात गहरी नींद में सोए थे। मामले को लेकर स्वर्गीय बुलाकी साह के पुत्र रघुनाथ साह ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है । पीड़ित के सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने चोरी किये गए सामान व हालातों की बारीकी से जांचकर डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर चोरों का पता लगाना शुरू कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि बीती रात गृह स्वामी और उनके परिवार खाना खाकर सभी लोग गहरी नींद में सो गए। सुबह जब नींद खुली तो देखा कि घर से कुछ दूरी पर सभी सामान बिखरे पड़े हुए थे। तब उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन को दी। घटना के संदर्भ में थाना अध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि जांच चल रही है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here