




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना मिलते ही शराब के नसें में फुल्लीडुमर मुख्य बाजार के आगे गैस गोदाम के समीप मुख्य सड़क पर एक शराबी को गिरफ्तार करने में सफ़लता पाई। थाना लाने पर उक्त शराबी ने अपना नाम विनोद दास पिता पुरन दास साकिन तेलिया खार थाना फुल्लीडुमर जिला बांका बताया। थानाध्यक्ष बबलू कुमार द्वारा फुल्लीडुमर अस्पताल में जांच कराते हुए मधनिषे के तहत कार्यवाही करते हुए जुर्माना हेतु पुलिस के साथ बांका न्यायालय भेज दिया गया है।