बगहा/चौतरवा। बुधवार को हर हर महादेव के बुलंद नारा से पूरा वातावरण गूंज उठा।बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चंदरपुर रतवल पंचायत के मलंग बाबा स्थान परिसर रतवल में आयोजित शिव शक्ति महायज्ञ व सामूहिक विवाह समारोह को ले बुधवार को 1101 कन्याओं के साथ कलश यात्रा जुलुस निकाला गया। गाजे बाजे के साथ जुलूस लक्ष्मीपुर, पतिलार,लगुनाहा, बड़ा लगुनाहा,भठहिया होते हुए रतवल छठिया घाट पर पहुंची। जहां मंत्रोच्चारण के साथ कन्याओं ने कलश में जल भरा। वही यज्ञ के आयोजक पंडित माधव बाबा ने बताया कि गुरुवार से यज्ञ प्रारंभ हो जाएगा। रात में प्रवचन के बाद रामलीला आयोजित की जा रही है। वही यज्ञ की समाप्ति के बाद महाशिव रात्रि के दिन 17 कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजित किया गया है। आयोजक पंडित माधव बाबा ने बताया कि अबतक 552 कन्याओं का विवाह संपन्न करा चुके हैं। वही यज्ञ स्थल के पास मेला लगा है। जिसमें झूला,ब्रेक डांस आकर्षण का केंद्र बना है। मेला में अन्य कई प्रकार के खेल तमाशे आकर्षण का केंद्र बना है।