मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट..
बेतिया/मझौलिया। बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर मझौलिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने पंच प्रण की शपथ दिलाई गई । इस दौरान उन्होंने कहा कि यह प्रण जन विश्वास संकल्प हमारा के तहत दिलाई गई है । इसमें शिकायत और एफ . आई .आर दर्ज कर वादी को प्राप्त रसीद उपलब्ध कराना, महिला अपराध की सुनवाई से लेकर कार्यवाही महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा करना ,
महिलाएं डायल करे 112, गांव मोहल्लों का अपराध सर्वेक्षण करना, सभी संवेदनशील स्थानों का सीसीटीवी फुटेज से निगरानी करना, और सक्रिय अपराधी पर हर समय पर निगरानी करना समेत टॉप अपराधियों की गिरफ्तारी करना , हिंसक अपराधों का उद्वेदन करना, 75 दिनों में अनुसंधान का निष्पादन करना, 30 दिनों में जांच को पूर्ण करना, और वादी को निशुल्क प्रति उपलब्ध कराना।
इसके अलावा नागरिक सेवाओ जैसे चरित्र सत्यापन आदि को पूर्ण करना , 20 मिनट में आपातकालीन स्थिति, 112 की सुविधा देना , लापता व्यक्तियों की सूचना पर पुलिस को पहुंचना, 20 दिनों में प्राप्त न्यायालय से समन और वारंट लाना , जीरो टॉलरेंस पर महिला अपराध को रोकना, रंगदारी के विरुद्ध काम करना, भ्रष्टाचार अधिकारी पद के दुरुपयोग और अनुचित आचरण पर सवाल करना तथा पुलिस स्टेशन में वर्दी में रहने की शपथ दिलाई । इस दौरान राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी शंभु कुमार साह , भूपेश कुमार , शम शाद अहमद , मुकेश कुमार ,शौकत अली ,राजीव कुमार , अनुज कुमार , एकबाली राय , बीरबल यादव , मुहम्मद औरंगजेब खान, बिहारी प्रसाद निराला समेत
जवान मौजूद थे।