बगहा/चौतरवा। लोकसभा चुनाव की बिगुल बजने के साथ ही भावी प्रत्याशियों की सरगर्मी बढ़ने लगी है। निर्वाचन क्षेत्र में महा गठबंधन ने अब वाल्मीकि नगर से टिकट राजद के दीपक यादव को दिया है। जो कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी प्रवेश मिश्रा के साथ हक मारी हुई हैं। जिसके कारण श्री मिश्रा ने क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय लिया हैं। रविवार को भैरोगंज थाना क्षेत्र के हरपुर गांव मे जन संपर्क किया। श्री मिश्र ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि महा गठबंधन ने उनकी कांग्रेस पार्टी के साथ अनदेखी की है। साढ़े तीन लाख से भी अधिक वोट पाने वाले प्रत्याशी को सीधे दरकिनार करने का कोई मतलब नहीं था। बावजूद वे जनता के विश्वास पर भरोसा करते हैं। जनता से भी उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता इंसाफ करेगी। साथ ही उन्होंने अपनी शानदार जीत का दावा किया है।