बगहा/चौतरवा। चौतरवा थाना परिसर में शनिवार को लगाए गए जनता दरबार में दर्जन भर मामलों पर व्यापक चर्चा हुई।जिसमें दो मामलों का निपटारा किया गया। राजस्व कर्मचारी फिरोज अंसारी अमीत कुमार व अजीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न गावों के 12 मामलों पर व्यापक चर्चा की गई। जिसमें दो मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। वही चार मामलों में दोनों पक्षों को साक्ष्य के अभाव में अगली तिथि मुकर्रर की गई। चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र के दबंग लोगों की नियति ही बन चुकी है कि भूमि विवाद पैदा करना। साथ ही विवश व्यक्ति को परेशान कराना। वैसे लोगों को हारना तय है।बावजूद वे अपनी हरकत से बाज नहीं आते । ऐसे लोगों की अब ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। मौके पर एस आइ वाल्मीकि प्रसाद समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।