असंतुलित बस ने सड़क के बगल में लिंक रोड पर खड़े ठेला को ठोकर मारी।

0
947

बगहा/चौतरवा। एन एच सड़क में चौतरवा चौक के पास लिंक रोड पर खड़े एक ठेला को मंगलवार की रात लव कुश बस जो बारात लेकर जा रही थी ने असंतुलित होकर ठोकर मार दी। ठेला पर भुजा पकौड़ी की दुकान लगी थी। ठेला को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है। वही एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के जख्मी होने की भी बात बताई जा रही है। लोगों ने बताया कि उसे तुरंत इलाज हेतु ले जाया गया । घटना के तुरंत बाद बाराती व बस चालक बस को छोड़कर फरार हो गए। घटना की खबर मिलते ही चौतरवा पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। बगल में एक बाइक के गिरने से आंशिक क्षति हुई है। घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है। वही यदि लिंक रोड अतिक्रमित नही रहता तो शायद आज की घटना भी नहीं होती। अतिक्रमण आने वाले समय में भी अनेक दुर्घटना का कारण बन सकता है। वही बताते है कि लवकुश बस जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बी. आर. 06 पी डी 8701 है। जो बगहा के बैरिया खुर्द से बारात लेकर बेतिया जा रही थी। खबर लिखे जाने तक जख्मी की पहचान नही हो सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here