बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर बिहार पुलिस ने लिया जन विश्वास संकल्प।

0
417

बगहा/चौतरवा। बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर थाना पुलिस कर्मियों को जन विश्वास संकल्प कराया गया। जिसमें नए वर्ष में पांच प्रण का संकल्प लिया गया। 100 फीसदी संकल्प के तहत शिकायत/एफआइआर कर वादी को प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराना। महिला अपराध की सुनवाई से लेकर कारवाई महिला पुलिस पदाधिकारियों द्वारा करना। गांव/मोहल्ला का अपराध सर्वेक्षण करना व नागरिकों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ना। सभी संवेदनशील स्थानों का सी सी टी भी से निगरानी।सक्रिय अपराधी को हर पल निगरानी। टॉप 10 अपराधियों की गिरफ्तारी व हिंसक अपराधों का उद्भेदन। 75 दिनों में अनुसंधान का निष्पादन । 30 मिनट में थाना पर नागरिकों को सेवा उपलब्ध कराना। 30 दिनों में जांच को पूर्ण करना व वादी को निःशुल्क प्रति उपलब्ध कराना। नागरिक सेवाओं जैसे चरित्र सत्यापन आदि को पूर्ण करना। 20 मिनट में लापता व्यक्तियों की सूचना पर पुलिस के पहुंचने का समय। 20 दिनों में न्यायालय से प्राप्त समन/वारंट का तामिला। जीरो टॉलरेंस : महिला अपराध के विरुद्ध,रंगदारी के विरुद्ध व भ्रष्टाचार,आधिकारिक पद का दुरुपयोग व अनुचित आचरण। चौतरवा थाना में थानाध्यक्ष संजीत कुमार व बथरिया थाना में थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने शपथ दिलाने के बाद पुलिस पदाधिकारियों व अन्य पुलिस कर्मियों को विभागीय अन्य निर्देश दिए। मौके पर एस आइ विनय कृष्ण,संतोष कुमार,वाल्मीकि प्रसाद,श्वेता रानी, ए एस आइ रवींद्र कुमार सिंह,समेत कई कर्मी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here