बगहा/मधुबनी। (सफारुदीन अंसारी) बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम यूपी-बिहार की सीमा बरवा गांव के पास से एक बाईक सहित 63 लीटर देशी शराब बरामद किया है। वही पुलिस को चकमा दे शराब कारोबारी बाईक छोड़ भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि संध्या गस्ती के दौरान यूपी से एक बाईक आते देखा गया। बाईक सवार पुलिस को देख बाईक छोड़ भाग निकला। पुलिस द्वारा जब बाईक पर रखे सामान की तलाशी ली गई तो 7 पेटी में रखा 63 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शराब सहित बाईक को जप्त कर लिया गया, एवं शराब कारोबारी की छानवीन शुरू कर दिया गया है।