बच्चों के बचाने के दौरान बाइक चालक घायल, बेहतर इलाज हेतु डॉक्टर ने किया रेफर,

0
580

बगहा/मधुबनी। (सफारुदीन अंसारी) बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के बासी-धनहा मुख्य मार्ग के तमकुहा चौक पर दो बच्चों के बचाने के दौरान एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे बाइक सवार घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घायल को मधुबनी पीएचसी लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। वही दोनों बच्चों को भी हल्की चोटें आईं हैं। जानकारी के अनुसार दौंनहा गांव निवासी सत्येंद्र यादव अपने घर से बासी बाइक से आ रहे थे। तभी तमकुहा चौक पर मोहन चौहान एवं विदेशी चौहान के दो छोटे छोटे बच्चे साईकिल से घर से सड़क के तरफ निकले। दोनों बच्चों को बचाने की चक्कर में सत्येंद्र यादव बाईक से गिर पड़े। जिससे उनके सर व चेहरे पर गंभीर चोटे आई हैं। ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में मधुबनी पीएचसी पहुँचाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रेफर कर दिया गया। पीएचसी के डॉक्टर नासिर हुसैन ने बताया कि घायल के सर में काफी चोट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here