




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर थाना के पुलिस द्बारा सुबह के गस्ती के दौरान गुप्त सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष बबलू कुमार एवं पी टी सी अनील कुमार थाना क्षेत्र के पिरहमा मोड़ के पास छापेमारी की उस दौरान पुलिस के द्बारा सादे पोलीथीन मे बंधे 20 लिटर देशी महुआ शराब को जप्त करने में सफलता पाई वही पुलीस की गाड़ी देखते ही शराब कारोबारी अपने मोटरसाइकिल से शराब की पोलीथीन फेंकते हुए फरार हो गया पुलिस के द्बारा महुआ शराब को जप्त करते हुए थाना लाया गया। और अज्ञात शराब कारोबारी पर मधनिषे अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज़ करते हुए शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने को लेकर छापामारी करने में भीड़ गयी है। थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी बच नहीं पाएंगे।