सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राता अंतर्गत धनकुडिया उच्च विद्यालय के प्रांगण में 2 दिसंबर से 10 दिसंबर 2024 तक नो दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर 251 महिलाओं एवं युवतियों के साथ कलश शोभायात्रा भखगवत कथा स्तथल से फुल्लीडुमर बांध तक पहुंचा बांध स्थल पर आधा दर्जन विद्वान पंडितों के द्बारा वैदिक मंत्र उच्चारण करते हुए कलश में जल भरते हुए भागवत स्थल पर पहुंचे इसके साथ ही कथा वाचिका श्री यांशी पांडेय मंच पर विराजमान हुईं इनके साथ वादक समाज मंच पर विराजमान हुए कथा मंच का विधिवत प्रकृया पुरा करते हुए बेलहर विधानसभा के पूर्व राजद विधायक रामदेव यादव द्बारा अपने समर्थकों के साथ विधिवत फिता काट कर उद्घाटन किया उद्घाटन मोके पर उमाशंकर यादव आलोक यादव विकास मंडल जशवंत राय गोपाल यादव धन्नजय मंडल गंगेश गुंजन अम्बेडकर राय प्रियम यादव परमानंद राय शैलेन्द्र कुमार यादव सरपंच माला देवी राहुल रंजन जयद्रथ यादव इसके अलावे भी काफी संख्या में भक्त गन उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह के बाद पूर्व विधायक रामदेव यादव द्वारा भागवत याचिका को गुलदस्ता देक
र एवं माला पहना कर स्वागत किया इसके बाद भागवत कथा प्रेमियों द्बारा एक एक कर सबो को माल देकर स्वागत किया उद्घाटन के बाद पूर्व विधायक रामदेव यादव ने उपस्थित भक्त जनों को संबोधित करते हुए कहा कि भागवत कथा का श्रावण करने से पापों से मुक्ति मिलती है