




मधुबनी। गंडक पार राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धनहां के प्रांगण में बाल दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव के नेतृत्व में बालक बालिकाओं के मध्य कबड्डी प्रतियोगिता एवं लंबी दौड़ खेल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण के बाद हुआ। श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने विजेता प्रतिभागियों को कलम, पुस्तक एवं खेल सामग्री प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर रंजीत यादव, मंजीत यादव, शालिनी सोनम सहित विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही की खेलकूद में उपेक्षित एवं पिछड़ा, जिले का यह क्षेत्र, आज के खेल कूद से काफी ऊर्जा पैदा किया। इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय ने कहा कि एक जमाना था, जब जंगल दस्युओं के भय से बच्चे विद्यालय में कम आते थे। जिस कारण खेलकूद मृतप्राय हो गया था। आज का यह कार्यक्रम काफी प्रशंसनीय है।