अनियंत्रित बाइक ने पेड़ में मारी टक्कर, तीन जख्मी, तीनों बेतिया जीएमसीएच रेफर।

0
885



Spread the love

बगहा। बगहा नगर थाना क्षेत्र के बनचहरी में बनचहरी मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे बाइक पर सवार बड़गांव निवासी रंजे यादव, प्रभु यादव एवं धनंजय यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैँ। तीनो घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए तीनों को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया। जानकारी देते हुए डा.विनय कुमार ने बताया की तीनों की गंभीर स्थिति बनी हुई है। जिसको देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार तीनों बाईक सवार किसी के दाह संस्कार से वापस लौट रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here