बगहा। बगहा के एनएच 727 सिनेमा चौक के समीप एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के चपेट में आने से विगत दिनों एक 45 वर्षीय व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे साफ साफ देखा गया कि सड़क पार कर रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार की स्कार्पियो ने सीधी टक्कर मार दी थी। दुर्घटना के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज कराया गया गंभीर स्थिथि को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज बेतिया रेफर कर दिया गया था। बेतिया में घायल युवक का ईलाज चल रहा था परिजन घायल व्यक्ति की स्थिथि सामान्य होने पर उसे घर ले कर आये हुऐ थे। लेकिन अचानक घायल की स्तिथी गम्भीर होने पर ईलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहाँ आने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान चखनी गांव निवासी भागवत प्रसाद के रुप में हुई हैं। जो मजदूरी करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया है।