




मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।
बेतिया/मझौलिया। विजयादशमी के पावन अवसर पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री रेणु देवी और लोकसभा सांसद डॉ संजय जायसवाल ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच फीता काटकर डॉक्टर शंभू शरण मेमोरियल हॉस्पिटल मझौलिया का उद्घाटन किया। मंत्री रेणु देवी और सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने स्वर्गीय डॉक्टर शंभू शरण प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको नमन किया और कहा कि डॉक्टर शंभू शरण प्रसाद चिकित्सा जगत के लिए सिरमौर थे। उनकी स्मृति में इस अस्पताल का उद्घाटन करना गौरव की बात है। इस अस्पताल के द्वारा मरीज का इलाज होना उनके बताए हुए रास्ते पर चलना है।
प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ कौशल्या केशरी ने कहा कि डॉक्टर साहब के बताए हुए रास्ते पर चलना है ।उनकी स्मृति में इस अस्पताल में मानव सेवा को लक्ष्य मानकर मरीजों की सेवा की जाएगी। इस अवसर पर भाजपा नेता राहुल कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू कुशवाहा, डॉक्टर प्रवीण कुमार, डॉ प्रताप, डॉ बंदिता, डॉ सुनीता गुप्ता ,जयप्रकाश कुमार, अखिलेश कुशवाहा ,अंचलाधिकारी राजीव रंजन, मनरेगा पदाधिकारी नीरज कुमार पांडे, रूपेश कुमार सिंह, संजय जयसवाल, अब्दुल समद अंसारी, अचल नारायण शर्मा, अधिवक्ता संतोष शर्मा, डॉक्टर संजय कुमार, डॉक्टर शहजाद आलम , राइस लाल गुप्ता, डॉक्टर आर कुमार, राकेश कुशवाहा, शिवम सिंह, कमल मुखिया, परशुराम सिंह, समिति सदस्य विकास शर्मा आदि उपस्थित थे।