जिमरी नौतनवा पंचायत भवन में विशेष ग्राम सभा का हुआ आयोजन।

0
606



Spread the love

बगहा। प्रखंड बगहा दो के ग्राम पंचायत राज जिमरी नौतनवा के पंचायत भवन में गांधी जयंती के अवसर पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ,स्वच्छ भारत मिशन अभियान ग्रामीण, के विषय पर आधारित तथा अन्य बिंदुओं पर चर्चा हेतु एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता मुखिया खूबलाल बड़घरिया ने किया, जबकि संचालन वार्ड सदस्य प्रतिनिधि संतोष राम ने किया, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ,सामुदायिक स्वच्छता ,बाल विवाह,महिला सुरक्षा ,ओडीएफ एवं उपयोगिता शुल्क संग्रहण, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों के बारे में तथा कुछ अन्य बिंदुओं पर विस्तार से पंचायत सचिव अमरजीत कुमार ने सभा को संबोधित किया, तथा उप मुखिया प्रतिनिधि सुमन सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये, वहीं कुछ अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी पंचायत में विकास तथा सरकार के द्वारा दी जाने वाली व्यवस्था को सुचारू रूप से कैसे संचालित हो इसके बारे में संबोधित किया, वहीं गांधी जयंती के इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए मुखिया खूबलाल बड़घरिया ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि बापू ने देश की आजादी की लड़ाई चंपारण सत्याग्रह आंदोलन का आरंभ चंपारण के भितिहरवा आश्रम से किया, आगे मुखिया ने कहा कि गांधी जी का त्रिस्तरीय पंचायती राज का सपना ग्राम स्वराज का सपना पंचायतों का सशक्तिकरण, सभी लोगों के उत्थान ,धार्मिक सद्भाव, अहिंसा पर चलते रहने की नसीहत उन्होंने दिया ।उन्होंने कहा कि पंचायत के कर्मियों तथा पंचायत सचिव एवं मेरा प्रयास है कि आरटीपीएस काउंटर पंचायत भवन स्थित पंचायत के प्रत्येक नागरिकों के जनकल्याण हेतु आवश्यक ऑनलाइन का कार्य यहां से निरंतर होता रहे और जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान हो सके यह मेरा प्रयास है, तथा सरकार की ओर से जो भी विकास के लिए राशि आवंटित होगी उसे प्राथमिकता के आधार पर पंचायत के समस्यात्मक वार्डों में सड़क, नाली, गली, एवं अन्य विकास कार्य किए जाएंगे। मौके पर पंचायत के मुखिया खूब लाल बड़घरिया ,पंचायत सचिव अमरजीत मौवार ,उप मुखिया प्रतिनिधि सुमन सिंह, सरपंच सुनीता देवी ,ईको विकास समिति के अध्यक्ष व्यास उरांव ,वार्ड सदस्य नत्थू कुशवाहा, बृजेश राम ,रीना देवी, हीरा देवी, दीनानाथ राम ,बिहारी शाह ,अमरजीत उरांव, केमका देवी ,सुगंधी देवी, नर्सिंह महतो ,स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रदीप राम, एवं सभी स्वचछाकर्मी तथा समाजसेवी दिनेश पटवारी कोऑर्डिनेटर संजय चौहान एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here