बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना परिसर में बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के दिशा निर्देश के आलोक में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में थाना परिसर में चौकीदार परेड कराया गया। नव वर्ष को लेकर सभी चौकीदारों का परेड कर कर्तव्य एवं दायित्व का पाठ पढ़ाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपने -अपने क्षेत्रों में असमाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखे, साथ ही शराब कारोबारियों व शराबियों पर भी निगाह रखे। उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में शराब पकड़ा जाएगा सबसे पहले वहां के चौकीदार के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी। ऐसे में पल -पल की सूचना से अवगत कराते रहें। ताकि क्षेत्र में अमन चैन और शांति व्यवस्था बरकार रहे। साथ ही थाना परिसर में गुंडा परेड भी कराया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष द्वारा परेड में शामिल सभी चिन्हित आरोपियों को चेतावनी दी गयी कि अपनी दैनिक रवैया में बदलाव करें, कानून -व्यवस्था बरकार रखने में सहयोग करें। समय समय पर थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं अन्यथा कार्यवाई तय है। उन्होंने बताया कि गुंडा पंजी में दर्ज सभी आरोपियों की हर गति विधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर आप लोगों का रवैया संतोषजनक रहा तो गुंडा पंजी से नाम हटाने की अनुशंसा की जाएगी। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि नव वर्ष को लेकर शराब तस्कर सक्रिय न हो इसको देखते हुए चौकीदारों को निर्देशित किया गया।