पैदल गस्त के दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कानून व्यवस्था में खलल पैदा करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही।

0
700


https://patnanews24live.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Image-2025-04-29-at-7.26.49-AM.jpeg
Spread the love

बगहा। मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए ठकराहा थाने की पुलिस सक्रिय है मुहर्रम में जुलूसों को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रशासन कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है। ठकराहा अंचलाधिकारी और पुलिस प्रशासन सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर गंभीरता बरत रहा है।शांति समिति की बैठक में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई तो वही अब पुलिस लगातार थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त करके सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा ले रही है और साथ ही आमजनमानस में पुलिस की मौजूदगी का भी एहसास करवा रही है।सोमवार को थाना अध्यक्ष जयनारायण राम ने बताया कि मोहर्म पर्व के जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र के सभी गांवों में पैदल गस्त किया गया। तथा ताजिया कमेटी के सदस्यों से मिलकर शांतिपूर्णढंग से त्योहार संपन्न कराने के लिए सहयोग की अपील की गई वही उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है।कानून व्यवस्था में खलल डालने वालों को किसी कीमत पर बक्सा नही जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here