बेतिया/मझौलिया। |राजू शर्मा| मझौलिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय मध्य विद्यालय पारस पकड़ी एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय महना गनी मे शिक्षकों और छात्रों को योगासन कराया गया। योग की महता पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाध्यापक रमाशंकर ने कहा कि आज के भागम भाग दुनिया में मनुष्य का अमन चैन छिन गया है। तरह-तरह की बीमारियों ने मनुष्य को जकड़ लिया है। पौष्टिक खानपान के साथ नियमित रूप से योग करना मानव जीवन के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रहा है। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्र एवं शिक्षक उपस्थित थे।