अंचल कार्यालय मझौलिया की गोपनीयता भंग करने पर अंचलाधिकारी ने अंचल कर्मी से मांगा स्पष्टीकरण।

0
986



Spread the love

बेतिया/मझौलिया। |राजू शर्मा| मझौलिया अंचल कार्यालय की पत्रांक 437 दिनांक 19 /6 /2024 विषय जमाबंदी सुधार अभिलेख प्रेषण को अंचल कर्मी विकास कुमार द्वारा अपने फेसबुक आईडी पर सार्वजनिक करने को लेकर आवेदक राजू शर्मा के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचल अधिकारी राजीव रंजन ने अंचल कर्मी विकास कुमार से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग किया है। स्पष्टीकरण में उल्लेखनीय है कि अंचल कर्मी विकास कुमार ने किस अधिकार एवं नियम से अंचल कार्यालय के गोपनीयता को सार्वजनिक किया है। बताते चले की गुरचुरवा निवासी विद्यानंद शर्मा के पुत्र राजू शर्मा द्वारा अंचल अधिकारी मझौलिया को जमाबंदी पंजी पर खाता खेसरा अंकित करने को लेकर आवेदन दिया गया था तथा संबंधित साक्ष्य को संलग्न किया गया था । जिसको राजस्व कर्मचारी के जांच रिपोर्ट को अनुशंसित करते हुए अंचलाधिकारी राजीव रंजन द्वारा जिला में प्रेषित किया गया था। इधर अंचल कर्मी विकास कुमार का कहना है कि अनजाने में यह भूल हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here