




बेतिया/मझौलिया। |राजू शर्मा| मझौलिया शिव मंदिर के समीप स्थित शर्मा इलेक्ट्रॉनिक एंड मोबाइल रिपेयरिंग केयर मझौलिया में बीती रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल दुकान में पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला । दुकान के संचालक लालबाबू शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन की तरह उन्होंने अपना मोबाइल दुकान बंद कर घर चले गए सुबह आए देख तो दुकान का सामान बिखरा पड़ा हुआ था जिसमे ग्राहकों का तीन मोबाइल सेट समेत नगदी गायब था । इस बाबत उन्होंने एक लिखित आवेदन देकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।