दो अलग अलग जगह पर हुई सड़क दुर्घटना में दो घायल, बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज जारी।

0
786



Spread the love

बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत दो अलग अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति जख्मी हो गए है। बता दे कि चौतरवा थाना क्षेत्र के चौतरवा भैरोगंज मार्ग के कौलाची गांव के समीप अज्ञात वहन ने बाइक चालक क़ो ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा जहा उपचार किया जा रहा है। तो वही दूसरा वाल्मीकिनगर में बाइक दुर्घटना की हैं। वही जख्मी क़ो स्वजन इलाज के लिएअनुमण्डलीय अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ डॉ0 घनश्याम कुमार ने इलाज किया। जख्मी रतवाल निवासी रत्न राम का 25 वर्षीय पुत्र राज कुमार हैं। जिसका इलाज ज़ारी हैं। दूसरी ओर वाल्मीकिनगर के पास बाइक गिरने से बगहा नगर के दीनदयालनगर निवासी विकास यादव जख्मी हो गया। उसका भी इलाज ज़ारी हैं। खबर लिखे जाने तक दोनों जख्मीयों का इलाज जारी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here