




बेतिया/मझौलिया। |राजू शर्मा| उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मझौलिया के शाखा प्रबंधक अरुण कुमार के स्थानांतरण पर बैंक कर्मियों सहित समाजसेवियों ने फूल माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र देकर विदाई समारोह आयोजित कर भाव पूर्ण विदाई दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपने संबोधन में शाखा प्रबंधक अरुण कुमार ने कहा कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मझौलिया में मैंने 2 वर्ष 9 माह तक काम किया । यहां के ग्रामीण जनप्रतिनिधि , समाजसेवी ,ग्राहक , बैंक कर्मियों से मुझे बहुत ही लगाव होने लगा था । जिससे उन्हें पता ही नहीं चला कि 2 वर्ष 9 माह कैसे बीत गए। उन्होंने यहां के लोगों को हमेशा सहयोग करने के लिए दिल से धन्यवाद दिया है।उनका स्थानान्तरण मुजफ्फरपुर क्षेत्र में हुआ है।
मौके पर उपस्थित भाजपा कला एवं संस्कृति के मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी और वार्ड सदस्य मनोज पांडे ने बताया कि शाखा प्रबंधक काफी मिलनसार एवं ग्राहकों के लिए सहायक ब्यक्ति थे । सरकारी नौकरी में आना जाना लगा रहता है । लेकिन सेवा भावना कर्तब्य निष्ठा एवं समर्पण यादगार बन जाते है । इस अवसर पर कैशियर अमरेंद्र कुमार , लालू यादव , मनोज पांडेय , शिवशंकर सिंह, चुमन यादव ,हरि ओम प्रसाद , रूपेश कुमार यादव, बिंदु यादव , अच्छे लाल ,ज्ञानचंद महतो , रबिन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।