



बगहा/चौतरवा। विद्युत उप शक्ति केंद्र प्रशाखा चौतरवा में अप्रैल माह में विद्युत बिल वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर मई माह में विभाग ने उठाए सख्त कदम। मई माह में 82 लाख का लक्ष्य पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश जारी। चौतरवा विद्युत उप शक्ति केंद्र प्रशाखा के जेई अखिलेश कुमार ने बताया कि अप्रैल माह में लक्ष्य मात्र 50 प्रतिशत ही पूरा हो सका। सो विभाग ने मई माह में निर्धारित लक्ष्य पूरा करने हेतु जुटी हुई है। हालांकि मई माह में अबतक लगभग 11 लाख सात सौ रुपए जमा कराए गए हैं। वही 25 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है। चौतरवा प्रशाखा के अंतर्गत लगभग 22000 विद्युत उपभोक्ता हैं।जिनके घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पूरा करना है। अबतक लगभग 6000 उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है। सभी उपभोक्ताओं के घर में विद्युत स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली बिल वसूली हेतु विद्युत कर्मियों को डोर टू डोर भटकना नहीं पड़ेगा।










