बेतिया/मझौलिया। (राजू शर्मा) मझौलिया के नान्होसती में आग का तांडव देखने को मिला जहाँ करीब रात 8 बजे नानोसती चौक पर लगी बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में आधा दर्जन लोगों का दुकान जलकर नष्ट हो गया।जानकारी उप प्रमुख नरेश यादव ने दी।उन्होंने बताया कि अगलगी में भुलन साह,महेन्द्र यादव, नवल यादव, आस मोहम्मद, नारायण यादव, राजेश साह का फुस का दुकान जलकर नष्ट हो गया। जिसमें लाखो रुपये मूल्य का सामग्री बर्बाद हो गया।दमकल व मझौलिया पुलिस तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।