बेतिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी एवं समीक्षा हेतु महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए।बैठक में डिस्पैच सेन्टर, पोलिंग स्टेशन, भेद्यता मानचित्रण, मतदाता सूची विखंडिकरण, रेंडमाईजेशन, पोस्टल बैलेट्स, ईवीएम स्ट्रॉग रूम आदि कार्यों की विस्तृत समीक्षा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। डिस्पैच सेन्टर आदि की तैयारी की समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, बेतिया को निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य करते हुए डिस्पैच सेन्टर, मतगणना केन्द्र, रिसिविंग सेन्टर के कार्यों को समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मतगणना केन्द्रों में बैरिकेडिंग, ड्रॉप गेट सहित अन्य व्यवस्थाएं ससमय करायेंगे। उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को प्रथम रैंडमाइजेशन के पश्चात ईवीएम को डिस्पैच सेंटर अवस्थित स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा, उसके पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाए। उन्होंने सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्रान्तर्गत निर्वाचन संबंधित सभी कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करेंगे तथा ससमय कार्यों को निष्पादित करायेंगे। सभी व्यवस्थाएं समय पर अपडेट करा लेंगे। कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि सभी टीम को कार्य पर लगाते हुए तीव्र गति से मतदान केन्द्र, डिस्पैच सेन्टर, मतगणना केन्द्र आदि जगहों पर पेयजल आदि की व्यवस्था समय पर कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देश दिया गया कि मतगणना केन्द्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी क्षेत्रान्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित हो लेंगे कि मतदान कर्मियों के लिए फर्निचर की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है। आवश्यकतानुसार इमरजेंसी लाईट, रसोईयां की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर लेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ नियमित रूप से बैठक करेंगे और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप निर्वाचन कार्यों को तीव्र गति से निष्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड को पंचायत वाइज बांटकर नियमित रूप से निर्वाचन कार्यों को अनुश्रवण करेंगे। मतदाता पर्ची, ईपिक का वितरण समय पर करा लेंगे। मतदान केन्द्रों पर मतदान केन्द्र से संबंधित जानकारी का दीवाल लेखन करा लेंगे। मतदान केन्द्रों पर शेड, शौचालय, चापाकल, व्हील चेयर, रैम्प, बिजली आदि व्यवस्थाएं ससमय सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों पर पुनः भौतिक सत्यापन स्वयं कर लेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंडस्तर पर वाहनों की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए। प्रखंडस्तर पर वाहनों को रिजर्व में भी रखा जाय ताकि आवश्यकानुसार उपयोग किया जा सके। वाहनों का अधिग्रहण, ईधन आपूर्ति, लॉगबुक संधारण, भुगतान आदि की व्यवस्था निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुनिश्चित की जाय। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्र में छोटे वाहनों का सर्वें करा लें और अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी परिस्थिति में मतदान बाधित नहीं होना चाहिए, इस हेतु सभी तैयारियां अपडेट रखेंगे। पर्दानशीं महिलाओं की जांच हेतु सेविकाओं की प्रतिनियुक्ति, मतदाताओं को पंक्तिबद्ध करने के लिए होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति सहित अन्य कार्य समय पर कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि चिन्हित मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जानी है। संबंधित वेंडर वेबकास्टिंग के सफल संचालन के लिए दक्ष कर्मियों की व्यवस्था करेंगे। ऐसे कर्मियों को अच्छे तरीके से प्रशिक्षित कराया जाय। इनके पास 04 घंटे का बैकअप भी होना जरूरी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विभाग को निर्देश दिया गया कि मतदान केन्द्रों तक जाने वाले क्षतिग्रस्त सड़कों को तुरंत मोटरेबल कराना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा बैठक उपस्थित पीआरएस, पीटीए, टीए, जेई मनरेगा को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन के सफल संचालन में सभी की सहभागिता आवश्यक है। निर्वाचन कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। वाहनों का अधिग्रहण करेंगे। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक सहयोग करेंगे। टीम वर्क के साथ कार्य करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। समीक्षा के क्रम में एसीएमओ द्वारा बताया गया कि मतदान कर्मियों को दिये जाने वाले सामग्रियों में एक मेडिकल कीट को भी रखा जायेगा जिसमें 14 प्रकार की दवाओं का संग्रह होगा। इसके साथ ही डिस्पैच सेन्टर पर एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम रहेगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आशा कर्मी ओआरएस पैकेट सहित अन्य आवश्यक दवाईयों के साथ उपलब्ध रहेंगी। सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बूथ अवेयरनेस ग्रुप का गठन कर लिया गया है और यह पूरी तरह क्रियाशील होकर कार्य कर रहा है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन रामानुज प्रसाद, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच कुमार रविन्द्र, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया शंभु कुमार, एसडीएम, बेतिया विनोद कुमार, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह, एसडीएम, नरकटियागंज सूर्य प्रकाश गुप्ता, वरीय उप समाहर्ता विपिन कुमार यादव, एस0 प्रतीक, श्रीमती बेबी कुमारी, श्रीमती रोचना माद्री, कमलाकांत त्रिवेदी, जिला परिवहन पदाधिकारी ललन प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी लालबहादुर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी यशलोक रंजन, निदेशक, डीआरडीए, अरूण प्रकाश, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।