बगहा/चौतरवा। परसौनी फार्म स्थित अर्नित स्टडी सेंटर के मैट्रिक व इंटर के 68 छात्र व छात्राओं को मंगलवार को सम्मानित किया गया। संस्थान के संचालक पंकज कुमार मिश्र ने बताया कि इंटर में 25 व मैट्रिक में 43 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर संस्थान का नाम रोशन किया है। वही संस्था के संस्थापक ए के गुरुजी ने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही संस्कार व अनुशासन का ज्ञान प्राप्त होता है। शिक्षा सबसे बड़ा धन है जिसे कोई बांट या छीन नहीं सकता है। शिक्षा ऐसी चीज है कि उसे जितना ही खर्च करेंगे बढ़ेगा।अन्य धन खर्च करने पर घटता है।परंतु शिक्षा ऐसा धन है जिसे खर्च करने पर बढ़ता है। उन्होंने इंटर में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रा नेहा कुमारी को अंग वस्त्र के साथ कॉपी व मेडल प्रदान किया। वही अन्य सभी 67 विद्यार्थियों को कॉपी के साथ मेडल प्रदान कर उनके बेहतर भविष्य की कामना की।मौके पर संस्थान के निदेशक भी एन शाही, जावेद अली, कुमारी प्रियंका, मनकेश प्रसाद यादव, चंदन कुमार, सोनू कुमार, रजनीश केशरी समेत सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।