सड़क दुर्घटना में बाइक सवार फोटोग्राफर की हुई मौत, जाँच में जुटी पुलिस।

0
2044



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया। बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग नानोसती चौक के समीप जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी जिसमे बाइक चालक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया । सुचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने घायल युवक को मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया । जहां चिकित्सकों ने यूवक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया।


बताया जाता है कि युवक वीडियोग्राफी करता था शादी समारोह से वीडियोग्राफी कर घर वापस लौट रहा था । इसी दौरान नान्होसती के समीप यह घटना घट गई।थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत परसाई निवासी शंभू साह के 19 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार उर्फ उमेश कुमार के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here