हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बृद्ध महिला की हुई मौत।

0
924

बगहा। मामला बगहा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 33 के रत्नमाला शरेह की है जहाँ बुधवार की दोपहर एक वृद्ध महिला की मौत हाईटेंशन पोल व तार की चपेट में आने से हो गई है। मौत की सूचना मिलने पर स्वजन व मोहल्ले के लोग मौेके पर पहुंच कर शव को घर लाए। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना नगर थाना को दिया गया। सूचना मिलते ही पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। बताया कि विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने मुआवजा दिलाने की बात कही है। दूसरी ओर मृतक नन्हकी खातून स्व. मो. रोशन की पत्नी है। वहीं पूर्व वार्ड पार्षद प्रवेज आलम आदि ने बताया कि मृतका के तीन पुत्र व आधा दर्जन पुत्रिया है। स्वजन सहित पूरे मोहल्ले के लोगों ने मृतका के स्वजन को मुुआवजा दिलाने की मांग की है। ताकि परिवार का गुजर बसर हो घटना को लेकर पूरे माेहल्ले में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश है। वहीं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया की इंसुलेटर पंचर हो जाने के कारण पोल में करंट आ गया हैं जिससे महिला की मौत हुई हैं मृत महिला के परिजनों को उचित मुआवाज दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here