




बगहा/चौतरवा। आसन्न लोकसभा चुनाव को ले क्षेत्र के पोलिंग बूथों का सत्यापन कार्य आरंभ हो गया है। सोमवार को बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार, चंदरपुर रतवल व रायबारी महुआवा पंचायत के लगभग दो दर्जन मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल कर आवश्यक निर्देश दिए।सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय,जल की सुविधा, विकलांगों के लिए मतदान करने हेतु सुविधा आवागमन के बेहतर सुविधा आदि कार्य किया गया। क्षेत्र के संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से केंद्रों की व्यवस्था निर्धारित समय के पूर्व ठीक कराने को कहा गया।निरीक्षण टीम के साथ चौतरवा थाना के एस आइ वाल्मीकि प्रसाद के साथ सशस्त्र बल उपस्थित रहे।