मझौलिया आर .के इंटरनेशनल स्कूल में विदाई समारोह का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों को किया मंत्रमुग्ध, निदेशक बोले अनुशासन ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है।

0
1284



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया नानोसती मुख्य मार्ग स्थित आर .के इंटरनेशनल स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि बेतिया नगर निगम की महापौर गरिमा देवी शिकारिया , जिला मुखिया महासंघ सह मझौलिया मुखिया सत्य प्रकाश , मधुबन सेंट्रल स्कूल के प्रधानाध्यापक नागेंद्र सिंह एवं आर .के इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक राजेश कुमार कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया। कार्यक्रम में
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। जिससे उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। आयोजित दशम वर्ग छात्रों के विदाई समारोह के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि भारतीय सभ्यता संस्कृति में गुरु और शिष्य का पावन रिश्ता दर्शाया गया है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया।
जिला मुखिया महासंघ के सचिव सह मझौलिया पंचायत के मुखिया सत्य प्रकाश ने छात्रों के बीच पारितोषिक वितरण करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। छात्रों के ऊपर देश का भविष्य निर्भर करता है। आज के छात्र आने वाले समय के राष्ट्र निर्माण में मुख्य भूमिका निभाएंगे। विशिष्ट अतिथि मधुबन सेंट्रल स्कूल के प्रधानाध्यापक नागेंद्र सिंह ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि गुरु एक कुम्हार की भांति होते हैं जो छात्रों को अनुशासन कार्य कुशलता परिश्रम लगनशीलता निष्ठा रूपी पाठ पढ़ाते हुए उनका बेहतर और उज्जवल भविष्य तैयार करते हैं।
बताते चले की विदाई समारोह के दौरान विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार कुशवाहा ने आगंतुक अतिथियों को अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया तथा कहा कि गुरु शिष्य को अंधकार रूपी अज्ञानता से निकाल कर प्रकाश रूपी ज्ञान की तरफ ले जाता है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक और छात्र काफी भाव विह्वल देखे गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कर उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों का दिल जीत लिया तथा जबरदस्त तालियां बटोरी। इस अवसर पर आयुष कुमार, अनमोल कुमार , चाँद अहमद, हैप्पी कुमारी, स्तुति कुमारी, स्नेहा कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित मनीष कुमार यादव , राजू कुमार, रूपेश कुमार , अजय कुमार , रूपा कुमारी , सरिता कुमारी , खुशबू कुमारी , निशु कुमारी , किरण देवी , सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here