


बगहा। बगहा नगर थाना की पुलिस ने चखनी रजवटिया गांव में छापेमारी की जिस दौरान एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। साथ ही गिरफ्तार कारोबारी के घर से पुलिस ने लगभग दो सौ लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद किया है। छापेमारी के दौरान एक शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया है। गिरफतार कारोबारी की पहचान चखनी रजवटिया गांव निवासी नमी तुरहा का पुत्र सुरेश तुरहा के रूप में हुई है। इस मामले में नगर थानाध्यक्ष अनिल सिन्हा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त गांव के निवासी नमी तुरहा का पुत्र सुरेश तुरहा व फेकू तुरहा के पुत्र हंस तुरहा दोनों चचरे भाई के घर पर अवैध देशी चुलाई शराब बनाने का धंधा जोरो पर चल रहा हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर शराब कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए इन दोनों के घर छापेमारी किया गया। जिस दौरान पुलिस ने मौके से एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है और वहीं दूसरा कारोबारी भागने में सफल रहा। गिरफतार शराब कारोबारी पर मध निदेष अधिनियम के तहत थाना में कांड अंकित कर कारोबारी को जेल भेज दिया गया है। तथा मौके पर बरामद हुई अवैध देशी चुलाई शराब बनाने की घोल को बिनिस्ट कर दिया गया है।