




बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के लगुनाहा चौतरवा तथा पतिलार पंचायत में आरोग्य दिवस के अवसर पर बुधवार को स्वास्थ्य शिविर में ढाई दर्जन लाभुकों का टीकाकरण किया गया। ए एन एम उर्मिला कुमारी ने बताया कि पतिलार पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 320 पर स्वास्थ्य शिविर में 10 लाभुकों को टीका लगाया गया। मौके पर आंगनवाड़ी सेविका हमीदा बेगम, आशा चंदा देवी मौजूद रही।वही ए एन एम सुरुचि कुमारी ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र चौतरवा में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 15 लाभुकों को टीका लगाया गया। बताया कि लाभुकों को पेंटा, एम आर, जेई, डी पी टी, ओ पी भी, पी सी भी,टी डी,टी टी आदि के टीके लगाए गए। लाभुकों में शून्य से दो वर्ष तक के शिशु , किशोरी व गर्भवती महिला रही।मौके पर आशा मनोरमा देवी,चंपा देवी,अनिता देवी ने लाभुकों को बदलते मौसम में स्वास्थ्य संबंधित सावधानी बरतने की जानकारी दी। विशेष रूप में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के ऊपर ध्यान रखने की बात बताई गई।