बगहा/चौतरवा। चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौवा पंचायत के पहाड़ी मझौवा गांव में पारिवारिक विवाद में लेन देन को ले मारपीट की घटना प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में उक्त गांव निवासी मैनुद्दीन अंसारी ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक लोन के रुपए को लेकर विवाद में मारपीट की घटना हुई है। घटना में जमील अंसारी, खतियान मियां,जैनुद्दीन अंसारी व अंजुम खातून पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। दोषियों पर कारवाई की जाएगी।