बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के लगूनाहा निवासी व समाज सेवी हाथी वाले बाबा कैलाश पाठक की मौत हृदयाघात से मंगल वार की रात हो गई। उनके मौत को ले ग्रामीणों ने एक शोक बैठक किया। शोक बैठक की अध्यक्षता पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि हाथी वाले बाबा की पहचान कई रूपों में थी। 94 वर्ष की अवस्था में इलाज के दौरान मंगलवार की रात सीटी हॉस्पिटल गोरखपुर में हो गई। उनकी मुखाग्नि पुत्र बलराम पाठक ने दी। हंसमुख सरल व मजाकिया स्वभाव के धनी हाथी वाले बाबा पूरे क्षेत्र में सम्मानित थे। हाथी पालन उनकी पुश्तैनी शौक रही। इसी कारण पूरे क्षेत्र में वे हाथी वाले बाबा के रूप में जाने जाते थे। बच्चा,युवा या बूढ़े सबके साथ वे समान व्यवहार रखते थे।धार्मिक कार्यों में उनका योगदान बढ़ चढ़ कर रहता था। उनकी मौत से एक अपूर्णीय क्षति हुई है। शोक बैठक को संबोधित करने वालों में मोहम्मद यूसुफ, शेख आरिफ, धरणीकांत राव,दुर्गा दयाल दुबे,राजन यादव,माधव यादव,ईश्वरी प्रसाद,प्रशांत राव,अभय राव अर्जुन यादव समेत दर्जनों लोग रहे।