आग लगी की घटना में चार घर जल कर राख।

0
877



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया में आग का तांडव देखने को मिला जहाँ प्रखंड क्षेत्र के रमपुरवा महनवा पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 14 महनवा में अचानक लगी आग से चार परिवारों का घर जलकर राख हो गया जिसमें हरिशंकर पड़ित , दिनेश पड़ित , अनिल पड़ित एवं सुनील पड़ित का घर शामिल है । इस आग लगी में कपड़ा ,बर्तन , नगदी, अनाज, साइकिल, फर्नीचर समेत अन्य सामग्री आग की भेंट चढ़ गई। हालांकि आग लगी के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

ग्रामीणों ने घंटे की मशक्कत के बाद सामूहिक प्रयास से आग की लपटों पर काबू पाया। आग लगी की घटना की सूचना मिलते ही मुखिया डॉक्टर चंद्रिका साह समाजसेवी उपेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी सूचना अंचल प्रशासन को दी तथा कंपकपाती ठंड से राहत दिलाने के लिए अग्नि से पीड़ित परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया तथा हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि मानव का सेवा करना ईश्वर सेवा के समान है। अंचलाधकारी सूरज कांत ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेज कर क्षति का आकलन कराते हुए जल्द ही सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here