सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट में अरनहवा ने 27रनों से सेमरा वृत्त को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

0
707



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के नौतन खुर्द पंचायत स्थित सेमरा वृत्त में आयोजित पांच दिवसीय सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल मुकाबला अरनहवा क्रिकेट टीम और सेमरा वृत्त क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी अरनहवा की टीम ने निर्धारित ओवरों में 89 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेमरा वृत्त क्रिकेट टीम मात्र 62 रन पर ऑल आउट हो गई। जिससे 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा। विजेता टीम को ट्राफी देते हुए प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर साबिर अली ने कहा कि सामाजिक समरसता कायम रखना है खेलकूद। जीवन में पठन-पाठन के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है। खेल समाज में एकता भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द कायम करता है।
उन्होंने कहा कि जीतने वाली टीम को और आगे बढ़ने की सोच रखनी चाहिए तो हारने वाली टीम को अपनी कमियों को दूर करना करने का प्रयास करना चाहिए।


प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर साबिर अली ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता टीम को नई चमचमाती साइकिल और उप विजेता टीम को सेल फोन देकर प्रोत्साहित किया।
फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लाल बाबू तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार संजीत कुमार को उनके उत्कृष्ट खेल की बदौलत दिया गया। फाइनल मुकाबले में विजय कुमार और मनीष कुमार बतौर अंपायर शिक्षक उमर अली स्कोरर तथा बतौर कमेंटेटर आसिफ अली की भूमिका सराहनीय रही। मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षु दारोगा लाडले खान को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मास्टर अल्तमस रजा , जमालुद्दीन मियां , परवेज आलम , चंद्र किशोर राम , सिद्धार्थ सिंह , मुकेश सहनी , मोहम्मद कमरू जमा , मोहम्मद शमशाद , मोहम्मद जब्बार , शाहिद हुसैन समेत भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मोहम्मद आरिफ के सौजन्य से किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here