मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत करमवा पंचायत के वार्ड नम्बर 9 में वार्ड सदस्य के पद के लिए हुए उपचुनाव में सुनीता देवी पति समाजसेवी अरुण कुमार ने रीना देवी पति जयप्रकाश दास को 21 मतों के अंतर से पराजित किया।
निर्वाची पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने प्रमाण पत्र देते हुए बताया कि करमवा पंचायत के वार्ड नंबर 9 में वार्ड सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव में सुनीता देवी ने रीना देवी को पराजित किया है।
जिसमें सुनीता देवी को कुल 209 मत प्राप्त हुए तथा रीना देवी को 188 मत प्राप्त हुए जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 546 है। प्रमाण पत्र पाकर नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य सुनीता देवी ने अपने संबोधन में कहा कि वार्ड का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अपने वार्ड वासियों को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है। इस मौके पर सुखदेव प्रसाद , अजय प्रसाद कुशवाहा, समाजसेवी सुनील कुशवाहा, शंभू प्रसाद, गौरीशंकर प्रसाद, मुकुल प्रसाद, हरि ठाकुर, मुकेश कुमार, मुन्ना प्रसाद, राजन कुमार, हीरामन शर्मा , मुकुल कुमार , राजन कुमार , राजेश कुमार , अवधेश प्रसाद आदि उपस्थित थे ।