अब मकान किराया पर देने वाले मकान मालिक को, पुलिस को देनी होगी किरायेदारों का ब्योरा।

0
907



Spread the love

बगहा। बगहा एसपी ने क्षेत्र में किराए पर चल रहे मकान मालिकों के लिए एक निर्देश जारी किया है।जिसमें अब किराए पर चला रहे मकान मालिकों को किरायेदारों के सभी ब्योरा देने का निर्देश दिया गया है।इसी क्रम में चौतरवा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में चल रहे किराए के मकान मालिकों को चिन्हित करने की कवायद तेज कर दिया है।जिसमें सभी मकान मालिकों को चिन्हित कर उन्हें किरायेदारों के लिखित रूप से ब्योरा देने के लिए निर्देशित किया जाएगा।जिससे पुलिस के पास भी अब क्षेत्र के सभी मकान मालिक जो अपने मकान को किराया पर चला रहे हैं तथा उनमें कौन कौन से लोग कहाँ के रहने वाले हैं, किस काम के लिए मकान को किराए पर लिए हैं एवं कितनी संख्या में रह रहे हैं जैसे तमाम जानकारियां उपलब्ध रहेगी।चौतरवा थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बगहा एसपी के दिशा निर्देश में किरायेदारों की जानकारी हेतु किराया पर चलाने वाले मकान मालिकों को चिन्हित किया जा रहा है।तथा विभाग द्वारा जारी एक फॉर्म के माध्यम से सभी मकान मालिक जो किराए पर अपना मकान दिए हैं उन्हें किरायेदारों की विवरणी देनी होगी, जिसमें सभी किरायेदारों के नाम, स्थाई पता, मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी, किरायेदारों की संख्या इत्यादि की सही जानकारी देना अनिवार्य किया गया है।थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के सभी मकान मालिकों से अपील किया है कि जो मकान मालिक अपना मकान किराया पर चला रहे हैं वे शीघ्र ही थाना से सम्पर्क कर इस विषय की पूरी जानकारी प्राप्त करें तथा पुलिस को सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here