घटिया भोजन देखकर भड़के छात्र , किया जमकर हंगामा।

0
793



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। इन दिनों मिड डे मील सुर्खियों में है। अभी परसा का मामला शांत हुआ ही नहीं था की राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुर्मी टोला बखरिया में मिड डे मील में घटिया भोजन आपूर्ति करने का मामला प्रकाश में आया है। विद्यालय के छात्रों ने बताया कि मध्याह्न भोजन में प्राय बदबूदार कीड़ा कंकड़ वासी भोजन दी जाती है जो इंसान को कौन कहे जानवरों को खाने लायक भी नहीं होती है। जिस कारण छात्रों ने बताया कि घर जाकर भोजन करना पड़ता है तथा मजबूर होकर घटिया खाना को विद्यालय के पीछे फेंकना पड़ता है जो कई दिनों तक पड़ा रहता है जिसे पशु भी नहीं खाते हैं। अभिभावकों ने बताया कि जब से एनजीओ द्वारा भोजन आपूर्ति की जा रही है तभी से विद्यालय में छात्रों को घटिया भोजन प्राप्त हो रहा है। छात्रों तथा अभिभावको का कहना है कि पूर्व में विद्यालय में बनने वाला भोजन ही अच्छा था।

सूचना पाकर पहुंचे अभिभावकों ने भी जमकर बवाल काटा तथा भोजन आपूर्ति करने वाले एनजीओ पर जांच कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। प्रभारी प्रधानाध्यापक फिरोज अहमद ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए भोजन को घटिया बताया। इस बाबत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एकबालि राम ने बताया कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद भी एनजीओ द्वारा घटिया खाना आपूर्ति किया जा रहा है जो जांच का विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here