प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य होने से ग्रामीणों में हर्ष।

0
944



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन करती है। इसी कड़ी में भाजपा सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल और विधायक उमाकांत सिंह के पहल से मझौलिया प्रखंड अंतर्गत डुमरी पंचायत स्थित बिन टोली वार्ड नंबर 1 और 3 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक करोड़ 71 लाख 52 हजार 86 रुपए की लागत से 2.1 90 किलोमीटर तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया जारी हो गई है। इस सड़क निर्माण प्रक्रिया शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष है। हरि मुखिया, सोनू मुखिया, माधव मुखिया, मोतीलाल मुखिया, लोरिक मुखिया, निर्मल मुखिया, छोटू मुखिया, वृक्षा पंडित आदि ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद से पहली बार पक्की सड़क निर्माण कराया जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के अभाव में मरीज को खाट पर लेकर कीचड़ युक्त रास्ते से डॉक्टर के पास जाना पड़ता था। सवारी के आने जाने का कोई साधन नहीं था। नाव ही लाइफ लाइन बना हुआ था। सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने से अब आवागमन की कठिनाइयों से निजात मिलेगी। हमारे घरों तक छोटी बड़ी गाड़ियां आसानी से आ जा सकती है। विधायक उमाकांत सिंह ने बताया कि बरसों से उपेक्षित इस गांव में आने-जाने का कोई साधन नहीं था। नाव के सहारे ही आवा गमन होती थी। अब बिन टोली के ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here