भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट…
बगहा/भैरोगंज। मौसम के बदलने से आसमान में बादल छाया रहा। जिससे बारिश होने की संभावना बनी रही। हालांकि रवि फसल में गेहूं एवं तेलहन फसल पटवन के कगार पर पहुंच गए हैं। रवि फसल में गेहूं के साथ-साथ तेलहन फसल पटवन के बिना फसल खराब हो रहा हैं। हालांकि गुरुवार के दिन सुबह में हल्का हवा के साथ बादल भी छाया रहा। जिससे किसानों को बारिश होने की संभावना लग रहा था। दोपहर तक बादल छाया रहा जिससे धूप नहीं निकाला। जिसके कारण ठंड में भी बढ़ोतरी था। किसान राजपाल यादव, फुनीलाल यादव, मनकेश्वर सिंह, तूफानी राम, जयराम चौरसिया, धनंजय शर्मा, अखिलेश सिंह, सुजीत यादव इत्यादि ने बताया कि इस समय रवि फसल में गेहूं एवं तेलहन फसल पटवन के कागार पर पहुंच गए हैं। गर बारिश हो जाता तो किसान पटवन के लिए पम्पिंग सेट एवं मोटर से पटवन करने से बच जाते । सुबह से बादल छाया रहा जिसके कारण धूप नहीं निकलने के कारण तापमान में काफी गिरावट थी।