ढोल-नगाड़े के साथ आईटी एक्ट के फरार नामजद अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तेहार।

0
802



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। बिहार पुलिस का एक कारनामा पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, मझौलिया थाने की पुलिस ने आईटी एक्ट के फरार नामजद अभियुक्त के घर दबिश देने जिस अंदाज में पहुंची, उसको लेकर थाना क्षेत्र में चर्चाएं हो रही हैं। खबर के मुताबिक झारखंड के शिल्ली थाना में दर्ज आई टी एक्ट मामले में मझौलिया के जौकटिया निवासी के घर पर एवं सार्वजनिक स्थान पंचायत भवन पर मझौलिया व झारखंड पुलिस द्वारा ढोल-नगाड़े के साथ इश्तिहार चिपकाया गया। मझौलिया थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि जौकटिया निवासी नागेन्द्र साह का पुत्र राजन साह के विरुद्ध झारखंड के रांची स्थित शिल्ली थाना में कांड संख्या 112/18 धारा 420 आईपीसी,66सी,66डी आई टी एक्ट के तहत दो पर साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज है।जिसमें एक आरोपी अनिल यादव न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। तथा दूसरा राजन साह वर्षों से फरार है।जिससे विरुद्ध झारखंड पुलिस एवं मझौलिया पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से इस्तेहार चिपकाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here