बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत नदी थाना की पुलिस ने शनिवार की संध्या नैनहा पुलिस चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में एक पिकअप वैन से 116 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। जिसकी कुल मात्रा 1013 लीटर की है। वही पुलिस ने शराब लोडेड पिकअप वैन को जप्त करते हुए चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।इस संदर्भ में नदी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में कार्यवाई करते हुए सन्ध्या में नैनहा ढाला पुलिस चेक पोस्ट पर पुलिस बलों के साथ एसआई डीएन सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच किया जा रहा था, तभी उत्तर प्रदेश नम्बर की एक पिकअप वैन जो धनहा की ओर से आ रही थी, जिसपर बिस्कुट के कार्टून लोड किया गया था, तथा उसके नीचे 116 कार्टून विदेशी शराब की बड़ी खेप छुपा कर रखी गई थी, जिसे पुलिस ने पिकअप के साथ जप्त किया है।साथ ही पिकअप चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के थाना पटेहरवा अंतर्गत ग्राम पुरैना रहसु जनवी पट्टी निवासी रफीक अहमद के 35 वर्षीय पुत्र अनीस अहमद उर्फ राजू के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चालक पर बिहार मद्ध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।बता दें कि नदी थाना में कार्यरत नवागत थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में शराब की इतनी बड़ी खेप को पकड़ना यह उनके लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।साथ ही नैनहा ढाला पुलिस चेकपोस्ट पर पुलिस बलों के साथ पदाधिकारियों की तत्परता भी सराहनीय है।वही देखा जाय तो पुलिस की इस कार्यवाई से शराब कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है।