राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष बने जावेद इकबाल , कहा संगठन की मजबूती एवं विस्तार होगी मेरी पहली प्राथमिकता।

0
669



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। राष्ट्रीय जनता दल के कर्मठ व युवा नेता जावेद इकबाल को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का मझौलिया प्रखंड का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया । जावेद इकबाल को मुन्ना त्यागी उर्फ इफ्तखार अहमद अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य और राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सादिक खान ने माला पहनाकर प्रमाण पत्र सुपुर्द किया । जिला अध्यक्ष सादिक खान ने बताया कि जावेद इकबाल एक संघर्षशील युवा है ।इनको प्रखंड अध्यक्ष बनाने से मझौलिया के राजद अल्पसंख्यक समाज को काफी मजबूती मिलेगी ।आगे उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष एक कुशल व्यवहार के संघर्ष शील सामाजिक युवा हैं। इन्हें जिला के शीर्ष नेतृत्व ने काफी उम्मीद और विश्वास के साथ प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपा है। जावेद इकबाल को प्रखंड अध्यक्ष होने पर खुशी की लहर है ।

प्रखंड अध्यक्ष बने जावेद इकबाल ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता संगठन मजबूती और संगठन का विस्तार करना रहेगा। साथ ही कार्यकर्ताओं के मान सम्मान को बढ़ाने के लिए तथा पार्टी हित में सदैव कार्य करते रहेंगे।
जावेद इकबाल को राजद अल्पसंख्यक का प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने पर मोहम्मद इलियास , जाकिर हुसैन , शेख हसनजान , अब्दुल गनी , अफरोज आलम , अब्दुल मन्नान , नूर हसन मियां , मोहम्मद मियां , हादि हुसैन जमील अहमद ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है तथा कहा है कि जावेद इकबाल के नेतृत्व में राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को मजबूती मिलेगी। युवा शक्ति पूरे जोश और उत्साह के साथ पार्टी के संगठन में उतर जाएगी जिसका लाभ आगामी चुनाव में राजद को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here