




बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के चौतरवा सागर पोखरा के समीप अष्टमी के अवसर पर माता के जागरण का उद्घाटन जिला परिषद रागनी कुमारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। वही जिलापरिषद रागनी कुमारी व प्रतिनिधि सोनू कुमार ने पूजा कमिटी को धन्यवाद देते हुए बताया की आज राजनीति जीवन में प्रथम बार अपने गांव अपनों के सम्मुख मुझें मंच पर बोलने का अवसर मिला मैं उन तमाम स्नेहीजनों का अपने भाइयों माता बहनों सहित कमिटी के सभी सदस्यों का आभारी हूँ। वही मौके पर पूजा कमिटी के सदस्य व सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।