भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट…
बगहा/भैरोगंज। बालू माफियाओं ने चोरी छुपी कर रहे हैं बालू के धंधा बालू माफियाओं को प्रशासन की जरा सा भी भय नहीं है। बालू माफिया धड़ल्ले से बेखौफ बालू की ढुलाई कर रहे है।गुप्त सूचना के आधार पर भैरोगंज थाना की पुलिस ने धर्मपुर गांव के पास से ट्रैक्टर के टाली पर लदे बालु के साथ जप्त किया हैं। थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे बालू की सूचना मिली थी जिसको लेकर सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के पास से ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली स्वामी गोवर्धन थाना के अंतर्गत बलुआ गांव के निवासी वीरेंद्र यादव है। हालांकि पुलिस को आते देखकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गया। ट्रैक्टर और ट्राली को जप्त करते हुए थाना लाया गया ट्रैक्टर एवं टाली बिना रजिस्ट्रेशन का है बिना रजिस्ट्रेशन के ट्रैक्टर ट्राली पॉवरट्रैक कंपनी के ट्रैक्टर को जप्त की गई है। कानूनी कार्रवाई के लिए खनन विभाग बेतिया को सूचना कर दी गई है।