शारदीय नवरात्र को लेकर गाजे बाजे के साथ गुरचुरवा में निकाली गई कलश यात्रा, नवरात्र का हुआ आगाज।

0
817



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। शारदीय नवरात्र को लेकर मझौलिया प्रखंड के बैठनिया भानाचक पंचायत के गुरचुरवा में गाजे बाजे के साथ भब्य कलेश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया । कलश यात्रा के दौरान जयघोष से पूरा माहौल भक्ति में बना रहा।नवयुवक समिति के सदस्यों ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर निकाली इस कलश यात्रा में 501 कुंवारी कन्या एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया। माई स्थान मंदिर गुरचुरवा से भानाचक होते हुए राजघाट उतरवाहिनी नदी पहुंची।

जहां पंडित रामेश्वर चौबे द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण से पूजा अर्चना कर नदी से पवित्र जल को कलश में उठाया गया। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं जय माता दी , जय शेरावाली मां , जय माँ पहाड़ों वाली की जयकारे लगाते हुए क्षेत्र का भ्रमण कर यज्ञ स्थल पहुंचे। पूजा समिति के सदस्य शशि भूषण शर्मा ने कहा कि धार्मिक आयोजन करने से मन और मस्तिष्क शुद्ध होता है।पूजा-पाठ करने से हमें आध्यात्मिक बल की भी प्राप्ति होती है। साथ ही सामाजिक सरोकारों की भावना को भी बढ़ावा मिलता हैं तथा यह पूजा जनसहयोग से किया जा रहा है।

मौके पर पैक्स अध्यक्ष पहवारी साह , प्रिंश कुमार , अमित कुमार , राज किशोर , अनिल कुमार , सुनील कुमार साह , विवेक कुमार ,बालेश्वर साह , मनीष साह ,सिकन्दर शर्मा , सशिकान्त यादव , रामाधार कुशवाहा , श्यामदेव कुशवाहा , राजेश राम , प्रकाश कुशवाहा ,अमीरका शर्मा , राजिंदर शर्मा , पहलाद महतो , रामध्यान कुशवाहा , हिमांचल कुमार सहित अन्य समाजसेवी शामिल थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here