नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति नया बाजार मझरिया शेख द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा, कलश यात्रा में 751 कुंवारी कन्या व महिलाएं हुई शामिल।

0
1000



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड के नवयुवक दुर्गा पूजा समिति मझरिया शेख नया बाजार ब्रम स्थान चौक द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। जिसमें आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में कुंवारी व महिलाओं ने माथे पर कलश रख पूजा स्थलननया बाजार ब्रह्म स्थान चौक से गांव की परिक्रमा करते हुए श्रद्धालुओं का जत्था
कचहरी टोला चौक होते हुए बलुआ घाट धनौती नदी पहुंचा। जहां पंडित केदार पांडेय एवं उनके सहायक राजकरण पांडे द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच पूजा-अर्चना के बाद जलबोझी कर कलश यात्रा गांव की परिक्रमा करते हुए पूजा स्थल पहुंची।

पूजा समिति के अध्यक्ष भरत राज ने बताया कि जन सहयोग से विगत 17 वर्षों से दुर्गा पूजा करते आ रहे हैं। जिसमें क्षेत्र के 751 कुमारी कन्या एवं महिलाओं द्वारा गाजे बाजे के साथ जल यात्रा निकाला गया है । जिसके मुख्य यजमान शंभू प्रसाद एवं उनकी पत्नी सरोज देवी है तथा नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति के सचिव सुरेंद्र प्रसाद कोषाध्यक्ष सुनील कुमार तथा संचालक दिलीप कुमार कुशवाहा है।

मौके पर बसंत कुमार , एजाज अंसारी , सोहराब आलम , शंभू साह , मदन राम , हरि ओम शाह , मुन्ना कुमार , लाल बाबू कुमार , शत्रुधन कुमार , मुन्ना कुमार , अवध किशोर तिवारी , रामदेव प्रसाद , सहित अन्य समाजसेवी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here